#mulayamsinghyadav #agranews #lucknowexpressway
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसव से सैफई के लिए निकला। आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे किनारे खड़े सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। नेताजी अमर रहें..., के नारे लगाए। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। गुरुग्राम से उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से सैफई ले जाया गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से काफिले के साथ उनका पार्थिव शरीर गुजरा। इस दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता सड़क के किनारे खड़े रहे। उन्होंने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। हालांकि काफिला फतेहाबाद क्षेत्र में रुका नहीं, लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।